65 लाख रुपये के बकाएदार हैं रानीखेत कैंट में रहने वाले

संवाद सहयोगी, रानीखेत : छावनी क्षेत्र में 'कर' अदा न करने वाले नागरिकों पर कैंट बोर्ड न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 10:43 PM (IST)
65 लाख रुपये के बकाएदार हैं रानीखेत कैंट में रहने वाले
65 लाख रुपये के बकाएदार हैं रानीखेत कैंट में रहने वाले

संवाद सहयोगी, रानीखेत : छावनी क्षेत्र में 'कर' अदा न करने वाले नागरिकों पर कैंट बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। परिषद सूत्रों के अनुसार गृह, जल व स्वच्छता 'कर' का कैंट क्षेत्र में निवास करने वालों पर अब तक लगभग 65 लाख रुपया बकाया चल रहा है। दिसंबर तक का आंकड़ा करीब 45.80 लाख रुपये है। इधर टैक्स अदा न करने वालों पर नवागत मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने नकेल कस दी है। उन्होंने बकाएदारों को 15 दिन की मोहलत देते हुए साफ किया है कि तय समयावधि के भीतर भुगतान न कराने वालों से मय ब्याज वसूली की जाएगी।

रानीखेत छावनी क्षेत्र में 3400 करदाता हैं। सूत्रों के अनुसार वसूली के बावजूद अब भी भारी भरकम रकम बकाया चल रही है। गृहकर का 23,79101, पानी का 16,70203 व स्वच्छता कर का 5,30705 रुपया यानी 45,80009 रुपया दिसंबर तक ही दबा पड़ा है। कार्यालय सूत्र बताते हैं कि जनवरी का टैक्स मिलाकर यह रकम 65 लाख से ज्यादा हो सकती है।

इधर सीईओ आजाद ने छावनी परिषद के सभी 'करों' का भुगतान न करने वालों को 15 दिन के भीतर टैक्स जमा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि में 'कर' जमा न करने की दशा में छावनी अधिनियम-06 की सुसंगत धाराओं के तहत मय ब्याज वसूली की जाएगी। इससे छावनी के टैक्स दबाए बैठे लोगों में हड़कंप है।

chat bot
आपका साथी