हिंदू देवताओं पर अमर्यादित पोस्ट, हिंदूवादी संगठन सड़कों पर

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में हिंदू देवी देवताओं पर की गर्इ अभद्र टिप्पणी के मामले में हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 05:03 PM (IST)
हिंदू देवताओं पर अमर्यादित पोस्ट, हिंदूवादी संगठन सड़कों पर
हिंदू देवताओं पर अमर्यादित पोस्ट, हिंदूवादी संगठन सड़कों पर

रानीखेत, [जेएनएन]: सोशल मीडिया पर हिंदू देवताओं पर अमर्यादित और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले आरोपित व्यापारी की गिरफ्तारी न होने पर हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आया है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मुकदमा दायर कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। 

शिव मंदिर सभागार में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हिंदू देवी, देवताओं पर अमर्यादित पोस्ट शेयर कर दिए जाने से विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ता भड़क उठे थे। इस मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था। मगर गिरफ्तारी न होने से विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतर आए। 

गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसे लोग क्षेत्र का माहौल भी खराब करते हैं। इसके बाद उन्होंने नगर में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने अमर्यादित टिप्पणी करने वाले चांद मोहम्मद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठाई। 

इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक राजू अधिकारी, अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पावस  जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत अधिकारी, किशन जलाल, भरत पांडे, कमलेश बेलवाल, सौरभ तिवारी, शंकर भंडारी, गोपाल भंडारी, मनोज जोशी, मोहन नेगी,भरत अधिकारी, निर्मल बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: हिंदू देवताओं पर अशोभनीय पोस्ट, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: सितारगंज में दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो भी बना डाली

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बढ़ी पार्टी की बेचैनी

chat bot
आपका साथी