प्रीति व विजय ने दौड़ में मारी बाजी

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: शिक्षा, पंचायतीराज एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 05:58 PM (IST)
प्रीति व विजय ने दौड़ में मारी बाजी
प्रीति व विजय ने दौड़ में मारी बाजी

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: शिक्षा, पंचायतीराज एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से बाखली खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ-2018 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। क्रीड़ा स्पर्धाएं चार दिन तक चलेंगी। पहले दिन विभिन्न न्याय पंचायत स्तरों से सफल रहे अंडर-14 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिशन राम, जिपंस गजेंद्र नेगी व शिव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को पठन-पाठन के साथ साथ खेलों में भी रूचि लेकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी व संचालन भारतेंदु जोशी व देवेंद्र सिंह भाकुनी ने किया। इस मौके पर तहसीलदार सतीश चंद्र बर्थवाल, युवा कल्याण अधिकारी संदीप वर्मा, कनिष्ठ उपप्रमुख ललिता बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, प्रधानाचार्य राइंका पटलगांव दिलशाद आलम, नृपेंद्र जोशी व प्रभारी ब्लॉक समन्वयक बीएस अधिकारी आदि मौजूद रहे।

--------------------------

बालिका में ये रहे विजेता

अंडर-14 के 1500 मी. दौड़: प्रीति चांदीखेत, 800 मीटर: प्रियांशु थापा-चांदीखेत, 600 मीटर: मीनाक्षी-चांदीखेत, 400 मीटर: गीतांजलि: गनाई, 200 मीटर: हर्षिता-चांदीखेत 8 100 मीटर: मीनाक्षी-नौगांव अखोडिया।

-------------------------

बालिक वर्ग के विजेता

1500 मीटर दौड़: विजय जोशी-चांदीखेत, 800 मीटर: विजय मनराल-वेतनधार, 600 मीटर: राहुल सिंह-गनाई, 400, 200 व 100 मीटर: अजय जोशी, धीरज कुमार एवं नितिन वर्मा।

chat bot
आपका साथी