चरस के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 04:42 PM (IST)
चरस के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
चरस के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बुधवार को महाकालेश्वर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 2 किलो 930 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ी गई चरस की कीमत 2 लाख 93 हजार आंकी गई है।

उपनिरीक्षक फिरोज आलम कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, चंद्रशेखर व कमल सिंह के साथ चौखुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाकालेश्वर पुल के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान चौखुटिया से द्वाराहाट की ओर जा रहे एक सवारी वाहन को रोका तो उसमें बैठे संतोष कुमार उर्फ संजय पुत्र भुवन राम निवासी ग्राम घग्लोड़ी-द्वाराहाट की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 किलो 930 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी कीमत 2 लाख 93 हजार बताई गई है। पुलिस को देख दूसरा साथी हेमंत बिष्ट उर्फ हेमू पुत्र दीवान सिंह कुकुछीना-द्वाराहाट फरार हो गया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि फरार व्यक्ति की पुलिस तेजी से तलाश में जुटी है। उपनिरीक्षक फिरोज आलम ने बताया कि उसे शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपित चरस को बेचने द्वाराहाट से चौखुटिया आए थे, लेकिन उन्हें ग्राहक नहीं मिला तो वे वापस द्वाराहाट को लौट रहे थे।

chat bot
आपका साथी