निकाय चुनावों में नोटा का भी मिलेगा विकल्प

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रदेश में पहली बार बैलेट पेपर से होने वाले निकाय चुनाव में मतदाता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 10:57 PM (IST)
निकाय चुनावों में नोटा का भी मिलेगा विकल्प
निकाय चुनावों में नोटा का भी मिलेगा विकल्प

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रदेश में पहली बार बैलेट पेपर से होने वाले निकाय चुनाव में मतदाताओं को नोटा का भी विकल्प मिलेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

प्रदेश में इस बार पहली बार बैलेट पेपर से निकाय चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इन चुनावों के लिए अभी तक मतदाताओं में नोटा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने इस असमंजस को दूर करते हुए अब बैलेट पेपर में नोटा का विकल्प देने के निर्देश निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी केएस टोलिया ने बताया कि आयोग ने नोटा का निशान जारी किया है और मतपत्र के अंत में नोटा का चिन्ह होगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई मतदाता किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहता तो वह नोटा का इस्तेमाल कर सकता है। टोलिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से सभी जिलाधिकारियों को नोटा का विकल्प अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नोटा विकल्प उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी