स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : सफाई के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर अपने कर्तव्यों का नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:32 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी
स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : सफाई के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। तभी हम समाज को एक बेहतर दिशा दे पाएंगे। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है।

यह बात एनसीसी कैडेटों द्वारा बाजार में निकाली गई जागरूकता रैली के बाद आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए एनसीसी के कर्नल अनिरूद्ध नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों के अलावा आसपास के इलाकों को भी साफ सुथरा रखना होगा। तभी हम स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वच्छ विचार पैदा होते हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एनसीसी कैडेट लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी जागरूक किया जा सके। इसके लिए भी अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। रैली के बाद कैडेटों ने एनसीसी परिसर समेत बाजार में अनेक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया और लोगों ने अपने अपने घरों के कूड़े को निर्धारित स्थानों पर फेंकने की बात कही। इस मौके पर सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, एएनओ लेफ्टिनेंट दीप्ति रावत, बटालियन हवलदार मेजर देवेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग और एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी