अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर

अल्मोड़ा/ रानीखेत में ट्रेड यूनियनों की की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जनपद में मिलाजुला असर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:10 AM (IST)
अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर
अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर

जागरण टीम, अल्मोड़ा/ रानीखेत : ट्रेड यूनियनों की की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जनपद में मिलाजुला असर रहा। स्टेट बैंक आदि में रोजमर्रा की तरह कामकाज निर्बाध रूप से चलता रहा। जबकि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, कैनरा वगैरह शाखाओं पर ताले लटके रहे। हड़ताल के कारण जनपद में करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा।

श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जनपद में बड़ा असर नहीं दिखा। जिला मुख्यालय स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, कैनरा, सेंट्रल, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखाएं बंद रहीं। वहीं स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि शाखाओं में कामकाज चलता रहा। उधर रानीखेत उपमंडल पीएनबी व यूको बैंक बंद रहे। कामकाज ठप रहने से करीब 65 लाख रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा। हालांकि स्टेट बैंक व जिला सहकारी बैंक की शाखाएं खुली रहीं। सूत्रों के मुताबिक हड़ताल से जनपद भर में लगभग डेढ़ से दो करोड़ का कारोबार ठप रहा। उधर द्वाराहाट व सल्ट विकासखंड में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी