शहीद दिवस आज, सभी तैयारियां पूर्ण

संस, चौखुटिया: दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर शहीद मोहन चंद्र शर्मा की 10वीं पुण्य तिथि आज 19 सितंबर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:58 PM (IST)
शहीद दिवस आज, सभी तैयारियां पूर्ण
शहीद दिवस आज, सभी तैयारियां पूर्ण

संस, चौखुटिया: दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर शहीद मोहन चंद्र शर्मा की 10वीं पुण्य तिथि आज 19 सितंबर को उनके पैतृक गांव तिमिलखाल में समारोह पूर्वक मनाई जा रही है। इस दौरान शहीद भवन में स्थापित उनके आदमकद मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया जाएगा एवं स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। आयोजन समिति ने सभी पूर्व तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पूण्य तिथि कार्यक्रम में कई शीर्ष नेताओं के पहुंचने की संभावना है।

विदित हो कि मूल रूप से तिमिलखाल मासी निवासी एवं दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा 19 सितंबर 2008 को दिल्ली में बाटला हाउस आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उनके अदम्य साहस को देखते हुए 26 जनवरी वर्ष 2009 में उन्हें मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा अशोक चक्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मोहन चंद्र को वर्ष 2001 से 2008 तक लगातार पुलिस मैडल दिए गए थे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य शैली के लिए उन्हें 150 पुरस्कार भी मिले।

पैतृक गांव के प्रति विशेष लगाव होने के कारण प्रतिवर्ष तिमिलखाल में शहीद दिवस का आयोजन कर ऐसे बीर जांबाज को याद किया जाता है। आयोजन समिति के सचिव खीमानंद मासीवाल ने बताया कि 19 सितंबर सुबह 10 बजे शहीद भवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे तथा बाद में उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी