लमगड़ा में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग शुरू

लमगड़ा विकासखंड के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:56 PM (IST)
लमगड़ा में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग शुरू
लमगड़ा में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग शुरू

संस, अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच शुरू हो गया। उद्घाटन मैच सांगड और हाथीखान की टीम के बीच खेला गया। इस रोमांचक खेल में हाथीखान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे थे।

मैच के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य धूरा संग्रोली देवकी देवी ने खिलाड़ियों से खेल भावना से मैच खेलने की बात कही। उदघाटन मैच सांगड और हाथीथान के बीच खेला गया। हाथीखान की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए हाथीखान की टीम ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए सांगण की टीम मात्र 150 रन बना कर आल आउट हो गई। उदघाटन मैच में हाथीखान की टीम को विजयश्री प्राप्त हुई। इस दौरान आयोजक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए 51 हजार तथा उपविजेता टीम के लिए 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप रखे गए हैं। वहीं मैन आन द सीरीज के लिए एक एलसीडी टीवी दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल मौजूद रहे। मैंच में बलदेव नगरकोटी व नवीन आर्या ने स्कोरर, मनोज बिष्ट अंपायर सहित बालम रावत ने कामेंट्रेटर की भूमिका निभाई। आयोजक मंडल में रमेश बिष्ट, दयाल पांडे, मनोज रावत, मुकेश पांडे, मनोज बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, दीपक पांडे, नवल रावत, संयोजक सूरज रावत, जगदीश रावत, सूरज नगरकोटी, भैरव दत्त पांडे, गोपाल रावत, हरेंद्र बिष्ट, सोनू रौतेला, गिरीश नगरकोटी, सचिन नगरकोटी, हिमांशु बिष्ट, सचिन बिष्ट, मनोज सिंह रावत, सरपंच देवी दत्त पांडे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी