घायल टस्कर सीटीआर में पहुंचा, रखवाले बेखबर

संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत) : अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान रेंज में घूम रहा घायल टस्कर (हाथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:52 PM (IST)
घायल टस्कर सीटीआर में पहुंचा, रखवाले बेखबर
घायल टस्कर सीटीआर में पहुंचा, रखवाले बेखबर

संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत) : अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान रेंज में घूम रहा घायल टस्कर (हाथी) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में प्रवेश कर गया है। उस पर निगरानी रखे अल्मोड़ा वन प्रभाग के अधिकारियों के अनुसार उसके दाहिने पांव का एक नाखून उखड़ चुका है। उसमें संक्रमण बढ़ने के कारण उसे चलने में काफी तकलीफ हो रही है। आक्रामक होने के की आशंका में फिलहाल टस्कर का उपचार नहीं किया जा सका है। हैरत की बात है कि सीटीआर प्रशासन अब तक बेखबर है। हाथी के पांव में संक्रमण और न बढ़े इसके लिए अल्मोड़ा वन प्रभाग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से तालमेल कायम कर सतर्क करेगा। अलबत्ता अल्मोड़ा की टीम सीटीआर सीमा पर अब भी निगरानी रखे है।

याद रहे बीती मंगलवार को कॉर्बेट के कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान रेंज स्थित भकराकोट गांव मार्ग पर टस्कर की धमक से हड़कंप मच गया था। पता लगा कि उसके दाहिने पांव पर चोट है। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। इस पर अल्मोड़ा वन प्रभाग की टीम ने उसकी निगरानी तेज कर दी थी। घायल हाथी के उपचार का प्रयास भी किया गया लेकिन सफलता न मिल सकी।

इधर बुधवार को टस्कर अल्मोड़ा से सीटीआर की सीमा में प्रवेश कर गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उसके दाहिने पांव का नाखून उखड़ चुका है। संक्रमण फैलने से उसे तकलीफ है। वहीं एसडीओ सीटीआर आरके तिवारी ने दोहराया कि उन्हें टस्कर के सीटीआर में प्रवेश की कोई सूचना नहीं है। न ही स्टाफ ने उसे देखा है।

================

'हमारी टीम अब भी टस्कर पर नजर रखे है। बुधवार को वह सीटीआर की सीमा में प्रवेश कर गया। उसके दाएं पांव का नाखून उखड़ा पड़ा है। संक्रमण बढ़ने से वह चल नहीं पा रहा। सीटीआर प्रशासन को यदि पता नहीं है तो हम तालमेल बैठा उन्हें सूचना दे रहे। ताकि हाथी को नुकसान न पहुंचे।

- पृथ्वीपाल सिंह, एसडीओ अल्मोड़ा वन प्रभाग'

chat bot
आपका साथी