433 युवाओं के लिए औद्योगिक घरानों ने खोले नौकरी के द्वार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जयदत्त वैला महाविद्यालय मैदान में वृहद रोजगार मेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:21 AM (IST)
433 युवाओं के लिए औद्योगिक घरानों ने खोले नौकरी के द्वार
433 युवाओं के लिए औद्योगिक घरानों ने खोले नौकरी के द्वार

संवाद सहयोगी, रानीखेत : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जयदत्त वैला महाविद्यालय मैदान में वृहद रोजगार मेला लगा। जिसमें जिले के 906 युवाओं ने पंजीकरण कराया। 14 औद्योगिक घरानों के विशेषज्ञों व प्रतिनिधियों ने 433 को नियुक्ति दी। 130 को सीधा रोजगार तथा 303 को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन नौजवानों को विभिन्न सेक्टरों में रोजगार प्रदान किया जाएगा।

मॉडल कॅरियर सेंटर व सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवर को रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पालिकाध्यक्ष कल्पना देवी, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाइएस रावत व प्राचार्य पीके पाठक ने संयुक्त रूप से किया। विधायक करन ने मेले को बेरोजगारी दूर करने का ठोस माध्यम बताया। उन्होंने क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी से रानीखेत में हर वर्ष रोजगार मेला लगाने को कहा। अध्यक्षता करते हुए प्रमुख हीरा रावत ने कहा कि पहाड़ के युवाओं रोजगार के लिए ब्लॉक स्तर पर भी मेले लगाए जाएंगे। अपोलो होम केयर, जनाधर, टाटा, सी पेंट, मारुति व दिल्ली, मुंबई, रुद्रपुर, गुडगांव, देहरादून सहित 14 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान कौशल विकास व सेवयोजन विभाग की मॉडल कॅरियर पुस्तक नेशनल कॅरियर सर्विस का विमोचन भी किया गया।

===========

ये रहे मौजूद

सहायक सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा एएस बिष्ट, बागेश्वर शकर बोरा, विजय नेगी, आशा डोभाल, रोहित फत्र्याल, संजय कुमार, भुवनेश कांडपाल, गोविंद बिष्ट, मनोज बिष्ट, बीना बिष्ट, बबीता बिष्ट, ललिता चौहान, खजान पाठक, उमेश सागर, नवीन शर्मा, सुरेश पाठक आदि।

======परिचर्चा ======

फोटो : 15 आरकेटी पी 6

'रानीखेत में पहली बार रोजगार मेला लगा है। बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही। समाज शास्त्र विषय से एमए किया है। पंजीकरण करा दिया है।

- गीता उप्रेती, उपराड़ी'

=============

फोटो : 15 आरकेटी पी 7

'मेला लगने से रोजगार की उम्मीद जगी है। बीए कर रहा हूं। अच्छी अच्छी कंपनियां आई हैं। मौका मिला तो नौकरी के साथ साथ पढ़ाई भी कस्गा।

- सुरेश चंद्र, छात्र सिलंगी'

=============

फोटो : 15 आरकेटी पी 8

'सेवायोजन कार्यालय की पहल सराहनीय है। सरकारी नौकरियां तो मिलती नहीं। अच्छी कंपनी में मौका मिलने से नौकरी के साथ बेरोजगारी भी दूर होगी।

- नीमा बिरोड़िया, चिलियानौला'

=============

फोटो : 15 आरकेटी पी 9

' बीए में पढ़ाई कर रहा हूं। घर पर रोजगार मेला लगा है तो मौका भी मिलेगा। अवसर को खोना नहीं चाहते। कंपनियों में प्रशिक्षण के बाद नौकरी मिल जाएगी।

- दीपक पपनै, छात्र भतरौंजखान'

chat bot
आपका साथी