खितार में दिनदहाड़े आबादी में घुस रहा गुलदार

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सुदूर धामस ग्राम पंचायत (हवालबाग) के खितार तोक में गुलदार के आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:57 PM (IST)
खितार में दिनदहाड़े आबादी में घुस रहा गुलदार
खितार में दिनदहाड़े आबादी में घुस रहा गुलदार

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सुदूर धामस ग्राम पंचायत (हवालबाग) के खितार तोक में गुलदार के आतंक से ग्रामीण खौफजदा हैं। स्याहीदेवी के मिश्रित वन क्षेत्र से सटा होने के कारण इस गांव में दिन दहाड़े गुलदार की घुसपैठ से खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार आबादी में कई मवेशियों को निवाला बनाने से बच्चों का बाहर निकलना दूभर हो चला है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से आक्रामक होते जा रहे गुलदार को कैद कर दूर जंगल में छोड़े जाने की मांग उठाई है।

धामस के खितार तोक में इन दिनों गुलदार आतंक का पर्याय बन गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंह बिष्ट के अनुसार वह आबादी में घुस दिन दहाड़े अब तक कई मवेशियों का शिकार कर चुका है। जानवरों को बचाने की कोशिश में किसी ग्रामीण पर झपटने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि स्याहीदेवी वन क्षेत्र से सटा गांव होने से खतरा लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इर्दगिर्द गुलदार को कई बार देखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगा उसे कैद करने की मांग उठाई है। तर्क दिया है कि दिन ब दिन ¨हसक होते जा रहे गुलदार को अल्मोड़ा स्थित चिडि़याघर या दूसरे जंगल में पहुंचाया जाना ही ठोस विकल्प है।

chat bot
आपका साथी