खाद्य टीम ने दर्जनभर दुकानों में मारा छापा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : दीपावली पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन व खाद्य सुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 05:58 PM (IST)
खाद्य टीम ने दर्जनभर दुकानों में मारा छापा
खाद्य टीम ने दर्जनभर दुकानों में मारा छापा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : दीपावली पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को यहां मासी व चौखुटिया बाजार में दर्जनभर मिठाई व खाद्य सामग्री के दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के गुणवत्ता की परख की एवं इस दौरान टीम ने दो दुकानों से सैंपल भी लिए। केमू बस में लाए जा रहे मावा व रसगुल्ले के बंद डब्बों को जब्त कर लिए एवं उनके नमूने भी भरे गए।

तहसीलदार सतीश बर्थवाल के नेतृत्व में जिला अभिहीत अधिकारी एसएस रावत एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह की टीम ने सुबह मासी बाजार के पास केमू बस में रखकर कर लाए जा रहे रसगुल्ले व मावा के पैकेटों को जब्त कर लिया तथा नमूने भी भर लिए। बाद में टीम ने मासी व चौखुटिया बाजार में कई दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान मासी में सोन पपड़ी व चौखुटिया में रविंद्रा तेल के दो सैंपल भी लिए गए। छापेमारी में अधिकारियों ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ ही बेचे जाने के निर्देश दिए। कहा कि दीवाली पर्व के दौरान छापेमारी जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लिए गए नमूनों को जांच के लिए रूदपुर स्थित राजकीय प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से जनस्वास्थ्य का ख्याल रखकर बढि़या क्वालिटी का सामान बेचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी