कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा उदेपुर का मेला

द्वाराहाट सुप्रसिद्ध उदेपुर मेला कोरोना के कारण टाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:05 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा उदेपुर का मेला
कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा उदेपुर का मेला

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : बिंता घाटी स्थित सुप्रसिद्ध उदेपुर गोलज्यू मंदिर में आश्विन नवरात्र में लगने वाले मेला को लेकर बैठक हुई। मंदिर समिति, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के चलते इस बार मेला नहीं लगाया जाएगा। हालाकि नवरात्र में होने वाले पारंपरिक अनुष्ठान विधिवत किए जाएंगे। समिति ने 17 से 25 अक्टूबर तक मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने की माग की।

उदेपुर मंदिर सुधार समिति, जनप्रतिनिधियों व तहसील प्रशासन की मंगलवार को बिंता में बैठक हुई। एसडीएम आरके पाडे ने कहा कि मेले के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाना टेढ़ी खीर होगी। इस पर मंदिर सुधार समिति सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष मेला स्थगित किया जाएगा। तय हुआ कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नवरात्र भर चलने वाले पारंपरिक पूजा पाठ व लोकदेवता गोलज्यू की पूजा अर्चना जारी रहेगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, समिति अध्यक्ष भूपाल सिंह कैड़ा, उपाध्यक्ष मदन सिंह, सचिव महेश कैड़ा, कोषाध्यक्ष मोहन कैड़ा, व्यवस्थापक बलवंत सिंह, मोहन सिंह अधिकारी, ललित मोहन कैड़ा, पूरन सिंह अलमिया, कवेलानंद जोशी, चंदन सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी