अल्मोड़ा के दन्यां में छुट्टी के दिन भी आवाज बुलंद कर सरकार को चेताया

सांसद व विधायकों की भांति ग्राम पंचायतों को भी निधि मुहैया कराए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 06:22 PM (IST)
अल्मोड़ा के दन्यां में छुट्टी के दिन भी आवाज बुलंद कर सरकार को चेताया
अल्मोड़ा के दन्यां में छुट्टी के दिन भी आवाज बुलंद कर सरकार को चेताया

जागरण टीम, अल्मोड़ा, रानीखेत: सांसद व विधायकों की भांति ग्राम पंचायतों को भी निधि मुहैया कराए जाने व पंचायतराजी एक्ट के तहत अधिकार बढ़ाए जाने आदि मुद्दों पर ग्राम प्रधानों के मुखिया ने राज्य सरकार पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। 15वें वित्त में कटौती से नाराज प्रधान धौलादेवी ब्लॉक मुख्यालय में अवकाश के दिन भी धरने पर डटे रहे। इधर, जिले के अन्य ब्लॉकों में ग्राम प्रधान संगठनों ने वर्चुअल बैठक कर आरपार के संघर्ष की रणनीति तैयार की। दो टूक कहा कि जब तक मांगें नहीं मान ली जातीं, चुप नहीं बैठेंगे।

ग्राम पंचायतों की मजबूती, मनरेगा श्रमिकों को सौ दिन के बजाय 200 दिन का रोजगार मुहैया कराने आदि 12 लंबित मुद्दों पर लामबंद प्रधान आंदोलनरत हैं। धौलादेवी ब्लॉक मुख्यालय में गुस्साए प्रधानों ने रविवार को चौथे दिन भी धरना दिया। छुट्टी के दिन भी नारेबाजी कर सरकार व शासन को जगाने का प्रयास किया। उन्होंने आपदा मद व पंचायत निधि के तहत ग्राम पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपये का बजट, मानदेय डेढ़ से बढ़ाकर दस हजार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। इस दौरान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह गैड़ा, दयाकिशन, मनोज कुमार, उमेश पांडे, बसंत भट्ट, सावित्री देवी, जगदीश सिंह, डीके जोशी, रवींद्रनाथ आदि प्रधान मौजूद रहे।

===========

आज से और तेज करेंगे आंदोलन

इधर, जनपद के अन्य क्षेत्रों के प्रधान संगठनों ने वर्चुअल बैठक कर ग्राम पंचायतों के सशक्तीकरण व हक-हकूक को आंदोलन और तेज करने का निर्णय लिया। तय हुआ कि सोमवार से राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस दौरान हवालबाग इकाई अध्यक्ष देव सिंह भोजक, महासचिव गौरव कांडपाल, ताड़ीखेत ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला देवी, प्रधान हेमा पांडे, हेमा कुवार्बी, दीपा नेगी, नीलम नेगी, आशा देवी, गीता रौतेला, बीना देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी