अल्मोड़ा में होगी ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में सितंबर माह में ईस्ट जोन इ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 11:08 PM (IST)
अल्मोड़ा में होगी ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप
अल्मोड़ा में होगी ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में सितंबर माह में ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में होगी। इसकी तिथि 19 से 22 सितंबर तक निर्धारित की गई है। यह जानकारी यहां कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के छह राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन व तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने बैडमिंटन संघ पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। संघ के प्रातीय उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें 150 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों व पदाधिकारियों का आपसी समन्वय जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों व अन्य मैच ऑफिसियल को काठगोदाम से लाने व ले जाने, उनके रहने की व्यवस्थ, शांति व कानून व्यवस्था, पेयजल, भोजन आदि की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। कहा कि अल्मोड़ा में इस तरह का यह आयोजन हो रहा है, यह गौरव की बात है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया जाए, जो भी उसमें कमियां है, उससे अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वर्किंग कमेटी का भी गठन किया गया। इस कमेटी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा सदस्यों में उपजिलाधिकारी सदर, पर्यटन अधिकारी , क्रीड़ा अधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस विषय को लेकर एक और बैठक की जाएगी। जिसमें होटल एसोसिएशन व अन्य लोगों को बुलाकर उनके सुझाव लिए जाएंगे। इस मौके पर बैडमिंटन संघ के जिला उपाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, प्रशांत जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्या, आलोक जोशी, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, एनएस रावत, अमित जोशी, मयंक कपूर सहित बैडमिंटन संघ के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी