डीएम की चौखट तक पहुंचाया गांवों का दुखड़ा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : धर्म निरपेक्ष युवा मंच के गांव चलो अभियान के तहत निकटवर्ती गांवों बिंतोला तथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:31 PM (IST)
डीएम की चौखट तक पहुंचाया गांवों का दुखड़ा
डीएम की चौखट तक पहुंचाया गांवों का दुखड़ा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : धर्म निरपेक्ष युवा मंच के गांव चलो अभियान के तहत निकटवर्ती गांवों बिंतोला तथा भुल्यूड़ा का भ्रमण किया और इन गांवों की प्रमुख समस्याओं का जायजा लेकर उन्हें प्रशासन की चौखट तक पहुंचाया। इससे पहले ग्रामीणों के दुखड़े सुने।

हवालबाग ब्लाक के बिन्तोला व भुल्यूड़ा गांवों में जाकर मंच की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद संबंधित समस्याओं को ज्ञापन के जरिये जिला प्रशासन तक पहुंचाया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि ये दोनों गांव सब्जी उत्पादक हैं। जहां सब्जी उत्पादन से सीजन में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, किंतु सड़क के अभाव में ग्रामीणों द्वारा उत्पादित सब्जी का विपणन नहीं हो पाता है। समस्या के निदान के लिए बल्टा-बिंतोला मोटरमार्ग का निर्माण करने की मांग की गई। कहा है कि इससे पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा पपरसेली-भुल्यूड़ा सड़क के निर्माण की मांग की गई। यह मांगें मंच की ओर से जनता दरबार में भी रखी गई। ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक निरंजन पांडे, विनय किरौला, अमित चौधरी, कमल जोशी, नरेंद्र मेहता, गोविंद मेहता, खीम सिंह बिष्ट, गोपाल गुरुरानी, भगवत सिंह बिष्ट आनंद सिंह बिष्ट, नंदन सिंह, जगत सिंह आदि कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी