जिला अस्पताल जल जनित रोगियों की संख्या बढ़ी

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा हल्की सी बारिश के बाद से अब जल जनित रोगों का प्रकोप बढ़ने लगा है। अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 11:09 PM (IST)
जिला अस्पताल जल जनित रोगियों की संख्या बढ़ी
जिला अस्पताल जल जनित रोगियों की संख्या बढ़ी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: हल्की सी बारिश के बाद से अब जल जनित रोगों का प्रकोप बढ़ने लगा है। अस्पतालों में इन दिनों जल जनित रोगों से पीड़ित रोगी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे है।

जिला अस्पताल में बुधवार को पहुंचे 350 रोगियों में से 140 रोगी जल जनित रोगों से पीड़ति पहुंचे। जिला अस्पताल में अधिकतर रोगी पीलिया, डायरिया, निमोनिया, मौसमी बुखार, गले में संक्रमण, उल्टी दस्त आदि के पहुंच रहे है। अस्पताल के फिजीशियन डा. आरसी पंत ने बताया कि वर्षा के आने की दस्तक के साथ ही जल जनित रोग बढ़ने लगते है। गुरुवार को अस्पताल में लगभग 140 लोग ऐसे पहुंचे जो जल जनित रोगों से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि जल जनित रोगों मे अधिकतर पीलिया, डायरिया, निमोनिया, मौसमी बुखार, गले में संक्रमण, उल्टी दस्त आदि के मरीज पहुंचे थे। इन रोगों से बचने के लिए लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है। वहीं सब्जियों और फलों को अच्छी तरह धोकर प्रयोग में लाने और बासी खाने का प्रयोग न करने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन रोगों से पीड़ित रोगियों को तुरंत चिकित्सक के पास पहुंच कर उसका इलाज कराना चाहिए। उल्टी दस्त होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में रोगी को ओआरएस को घोल बनाकर पीना चाहिए और अपने नजदीकी अस्पताल में उसका उपचार कराना चाहिए। क्योंकि इसमें की गई लापरवाही मौत का कारण भी बन जाती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी