भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा का मानिला पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंंड ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

By raksha.panthariEdited By: Publish:Tue, 05 Sep 2017 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 05 Sep 2017 10:55 PM (IST)
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: त्रिवेंद्र सिंह रावत
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: त्रिवेंद्र सिंह रावत

मनिला(रानीखेत), [जेएनएन]: कुमाऊं की वीरभूमि बाराडोली पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रांतिकारियों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीर सपूतों के बलिदान की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में सल्ट विकासखंड के क्रांतिकारियों का अतुलनीय योगदान और त्याग इतिहास हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड का निर्माण करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सीएम ने मानिला को इको टूरिज्म से जोड़ पार्क और हट निर्माण, मिनी स्टेडियम बनाने और हरणा-भिकियासैण मोटर मार्ग को शहीद सैनिक गोपाल सिंह के नाम पर करने की घोषणा करते हुए करीब 313.38 लाख की लागत से विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखी। 

दरअसल, सन 1942 में आज ही के दिन ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ जंग लड़ते हुए यहां के वीर सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। सीएम ने यहां पहुंचकर शहीद पंडित खीमानंद कांडपाल, गंगाराम, चूड़ामणि, वस बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने कहा कि वीर शहीदों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है। अपने कार्यों को निष्ठा से करने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाकर ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। 

उन्होंने लोगों से नया भारत और समृद्ध उत्तराखंड बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में प्रत्येक चिकित्सालय में डॉक्टर तैनात किए जाएंगे साथ ही पलायन रोकने के लिए भी ठोस नीति बनाई जा रही है। सीएम ने मानिला को इको टूरिज्म से जोड़ पार्क और हट निर्माण, मिनी स्टेडियम बनाने, हरणा-भिकियासैण मोटर मार्ग का नाम शहीद गोपाल सिंह के नाम पर करने, सल्ट के पौराणिक मंदिर भौनादेवी, मरचूला और मानिला का सौंदर्यीकरण करने सहित कई घोषणाएं की। साथ ही साफ किया कि इन योजनाओं का कार्य जल्दी ही शुरु करवाया जाएगा। 

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार से उत्तराखंड को मिले ग्रीन बोनसः किशोर उपाध्याय

यह भी पढ़ें: कैबिनेट: अब स्कूली बच्चों को मिलेगा अधिक पौष्टिक भोजन 

chat bot
आपका साथी