अध्यापकों के स्कूल में विलंब से पहुंचने पर बिफरे डीईओ

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रानीखेत ओर ताड़ीखेत क्षेत्र के अनेक स्क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:31 AM (IST)
अध्यापकों के स्कूल में विलंब से पहुंचने पर बिफरे डीईओ
अध्यापकों के स्कूल में विलंब से पहुंचने पर बिफरे डीईओ

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रानीखेत ओर ताड़ीखेत क्षेत्र के अनेक स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने स्कूलों में अध्यापकों के विलंब से पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की और फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचबी चंद सोमवार की सुबह जिले के राजकीय इंटर कालेज कठपुड़िया पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में प्रार्थना समाप्त होने के बाद विद्यालय के पांच अध्यापक टहलते हुए स्कूल चले आ रहे है। इस दौरान डीईओ ने पांचों अध्यापकों सहित प्रधानाचार्य को जम कर लताड़ लगाई और प्रधानाचार्य का पांचों शिक्षकों का स्पष्टीकरण मागे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चंद ने कहा कि विलंब से विद्यालय में आने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्राइमरी स्कूल कठपुड़िया, जीजीआईसी रानीखेत, जीआइसी जैनोली, मिशन इंटर कालेज रानीखेत का भी निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी