बाखली ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

चौखुटिया स्थित विराट स्टेडियम बाखली में खेला जा रहा बजरंग क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बाखली ने जीता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:02 PM (IST)
बाखली ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
बाखली ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

संस, चौखुटिया: विराट स्टेडियम बाखली में खेला जा रहा बजरंग क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बाबा केदारनाथ अकादमी व महादेव भिकियासैंण के बीच हुआ। रोमाचक मुकाबले में केदारनाथ अकादमी बाखली ने मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भिकियासैंण के मनीष व मैन ऑफ द मैच का बाखली के राकेश सिंह अटवाल को मिला। समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की।

सोमवार को फाइनल मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महादेव भिकियासैंण ने निर्धारित 20 ओवरों में 161 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पीछा करते हुए बाबा केदारनाथ अकादमी बाखली ने 17 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया तथा बजरंग ट्रॉफी 2021 पर अपना कब्जा जमा लिया। इसमें निर्णायक की जिम्मेदारी जीवन कुमयां व कुंदन मेहरा, स्कोरर दीपक बिष्ट व अर्जुन नेगी एवं उद्घोषक की जिम्मेदारी नवीन किरौला व दीपक गोस्वामी ने संभाली। अंत में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार विक्रम नेगी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का नंदन, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का हरीश बिष्ट व विकेट कीपर का धीरज को दिया गया।

मुख्य अतिथि ने युवाओं से खेल क्षेत्र में रूचि लेकर करियर बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मदन बोरा, प्रधान ज्योति, शेर सिंह अधिकारी, राजेश खत्री, पप्पू बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, कैलाश मेहरा, हरीश मैनाली, विमला देवी, हेमा कठायत, दीपक सिंह नेगी, आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।

-----------

क्रिकेट टीम में कुंदन राम के चयन पर खुशी

संस, अल्मोड़ा : उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम में अल्मोड़ा से कुंदन राम के चुने जाने व्यापारियों ने हर्ष जताया है। साथ ही शुभकामनाएं दीं। उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। क्रिकेटर प्रकाश जोशी ने उन्हें बल्ला प्रदान किया। कुंदन 11 मार्च से नोएडा में शुरू होने वाली दिव्यांग व‌र्ल्ड टी -10 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। भारत के 28 राज्यों की क्रिकेट टीम इस प्रतियोगता में प्रतिभाग करेंगी। कुंदन खूंट धामस निवासी है। वह वर्तमान में बीएड के छात्र है।

सम्मान समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपसचिव अमन न•ा्जौन, वरिष्ठ व्यापारी कैलाश गुरुरानी, भुवन वर्मा, ललित मेहता, दीपक सतपाल, विकास नायक, दबीर सिद्दीकी, संजय मेहरा, नरेंद्र कुमार विक्की, कृष्ण बहादुर, संजय कुमार, नवीन कुमार, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी