अल्मोड़ा में चौपाल लगाकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने सुनी समस्यांए

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अल्मोड़ा में चलगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:52 PM (IST)
अल्मोड़ा में चौपाल लगाकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने सुनी समस्यांए
अल्मोड़ा में चौपाल लगाकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने सुनी समस्यांए

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की चौपाल में बिजली से जुड़ी समस्याएं जोरशोर से उठीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश देते हुए क्षेत्र में जर्जर व गिरताऊ खंभे बदलकर नए लगाने को कहा। साथ ही जनमिलन केंद्र तक सीसी मार्ग के लिए विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से जंग जीतने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।

विस उपाध्यक्ष चौहान ने रविवार को ग्राम पंचायत खत्याड़ी के तोक इंदिरा कालोनी में चौपाल लगाई। ग्रामीणों ने जनमिलन केंद्र तक पैदल मार्ग तथा बिजली संबंधी समस्याएं उठाई। कुछ लोगों ने नए पोल लगवाने का भी आग्रह किया। इस पर विस उपाध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में जरूरत के अनुरूप विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए अधिकारियों से अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए। चौहान ने देश के विज्ञानियों की मेहनत व केंद्र की मोदी सरकार के हौसले से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार वैक्सीन के बारे में भी बताया। कहा कि वैक्सीन हर तरफ से सुरक्षित है। टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में क्षेत्रावसियों से समर्पण भाव से सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश सिंह कनवाल, सुरेंद्र सिंह, देवराम सिंह पंचपाल, ललिता पंचपाल, राम सिंह, चंदन गोस्वामी, नवीन मेहता, चंदन सिंह, बसंती चौहान, विजेंद्र सिंह बिष्ट, गुड्डू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी