पर्वतीय पटवारी महासंघ भड़का

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST)
पर्वतीय पटवारी महासंघ भड़का

- एक अगस्त से होगा पुलिस कार्यो का परित्याग

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : पर्वतीय पटवारी महासंघ की बैठक में लंबित समस्याओं पर मंथन किया गया। तय किया गया कि एक अगस्त से राजस्व कर्मचारी पुलिस कार्यों का बहिष्कार करेंगे। कहा कि संवर्गीय कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान विषम परिस्थितियों के मद्देनजर पुलिस कार्याें का सम्पादन किया जाना संभव नहीं है। इसके लिए अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल व चम्पावत के सदस्य एक अगस्त से पुलिस कार्यो का परित्याग कर देंगे। यदि पुलिस कार्य परित्याग पर शासन-प्रशासन द्वारा महासंघ के किसी भी सदस्य का उत्पीड़न किया जाता है तो उत्पीड़न के दिनांक से ही अतिरिक्त राजस्व क्षेत्रों का प्रभार भी छोड़ देंगे। इस मौके पर महासंघ के कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष बहादुर सिंह लटवाल की पदोन्नति के कारण रिक्त हुए अध्यक्ष के पद पर चुनाव भी कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कमाल अशरफ मंडलीय अध्यक्ष चुने गए।

बैठक में रमेश चंद्र बुधानी, जगदीश नेगी, ललित मोहन गोस्वामी, महेंद्र नयाल, धनी लाल, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र हरबोला, राजेंद्र गिरी, हयात गिरी, प्रयाग दत्त सनवाल, जगदीश देवड़ी, इशा नवाब, विपिन मठपाल, कमल चौधरी, शंकर गिरी, कौशल चौहान, नारायण नाथ, प्रकाश चंद्र सुरेश सिंह समेत विभिन्न जनपदों के राजस्व पुलिस शामिल थे।

chat bot
आपका साथी