तेज रफ्तार वाहन ने ली नेपाली मूल के युवक की जान

संवाद सहयोगी रानीखेत दुर्घटनाओं के लिहाज से अति संवेदनशील अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर हादसों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:27 AM (IST)
तेज रफ्तार वाहन ने ली नेपाली मूल के युवक की जान
तेज रफ्तार वाहन ने ली नेपाली मूल के युवक की जान

संवाद सहयोगी, रानीखेत : दुर्घटनाओं के लिहाज से अति संवेदनशील अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। तेज रफ्तार वाहन ने होटल में कर्मचारी को चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हाईवे पर चमड़िया क्षेत्र में होटल में काम करने वाला जितेंद्र धर (26) निवासी नेपाल समीप की ही दुकान से सामान लेकर वापस अपने होटल की तरफ आ रहा था। इसी बीच हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। युवक को हाईवे पर लहूलुहान हालत में पड़ा देख हड़कंप मच गया। होटल कर्मी व स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बीते कुछ वषरें से चमड़िया क्षेत्र के होटल में काम करता था। टक्कर मारने वाले वाहन चालक का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस जाच में जुट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी