बैंड ना बराती, 70 साल के दूल्‍हे ने इतने साल की दुल्‍हन से रचाई शादी

अल्‍मोड़ा के जागेश्‍वर धाम मंदिर में एक अलोखी शादी देखने को मिली। एक 70 साल के व्‍यक्ति ने एक 32 साल की युवती से विवाह रचाया।

By sunil negiEdited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 07:29 PM (IST)
बैंड ना बराती, 70 साल के दूल्‍हे ने इतने साल की दुल्‍हन से रचाई शादी

अल्मोड़ा, [जेएनएन]: जागेश्वर धाम मे रविवार आरती के समय एक अनोखी शादी संपन्न हुई। लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने से आधी उम्र की युवती को लेकर महामृत्युंजय मंदिर के समीप पहुंचे और एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की पावन डोर मे बंध गए। आस पास के लोगों ने इस लोगों की फोटो भी ली।

रविवार शाम जागेश्वर के महा मृत्युंजय मंदिर में पूजा चल रही थी तभी एक 70 साल के व्यक्ति एक 32 साल की युवती के साथ पहुंचे। इस जोड़े ने मंदिर में मौजूद पुजारी आनंद भट्ट से विवाह करने का आग्रह किया। किसी कारण पुजारी आनंद उसे समय नहीं दे सके। तभी इस जोड़े की मुलाकात दूसरे पुजारी नवीन भट्ट से हो गई।

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के बाद रचाई शादी, युवक निकला पहले से...

उन्होंने पुजारी नवीन को अपनी इच्छा बताई और पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को साथ में लाई वरमाला पहना दी और अन्य मंदिरों के दर्शन कर वहां से निकल गए। पुजारी नवीन भट्ट ने बताया कि इस जोड़े ने फेरे, जेवर व अन्य औपचारिकाताओं के बिना ही उन्होंने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया। यह जोड़ा देहरादून का बताया गया है।

पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ के बाद मनचला कांग्रेसी नेता के धरने में बैठा, जानिए कैसे पकड़ा पुलिस ने

chat bot
आपका साथी