231 छात्र-छात्राओं ने दी प्रतिभा खोज परीक्षा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: स्याल्दे एवं चौखुटिया विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 11:06 PM (IST)
231 छात्र-छात्राओं ने दी प्रतिभा खोज परीक्षा
231 छात्र-छात्राओं ने दी प्रतिभा खोज परीक्षा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: स्याल्दे एवं चौखुटिया विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में अध्ययन के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर यहां सरस्वती विद्या मंदिर उमावि अखेती व राजकीय इंटर कालेज स्याल्दे में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षाओं में 231 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर पूरे मनोयोग से प्रश्न पत्र हल किए। इनमें 150 बच्चे चौखुटिया में व 81 स्याल्दे परीक्षा केंद्र में शामिल हुए।

परीक्षा प्रधानाचार्य एमसी पाल व श्रीृष्ण जोशी के देखरेख में संपन्न हुई। इनमें शीला बिष्ट, उमेश चंद्र बिष्ट, दिनेश चंद्र, पंकज तिवारी, प्रमोद तिवारी, योगेश पांडे, गोपाल पांडे, मोहन सिंह, सतीश तिवारी, सुंदर सिंह, त्रिभुवन सिंह, चंद्रा दत्त, दिनेश बंगारी, गणेश व ललित बिष्ट ने सहयोग दिया। परीक्षा का आयोजन मूल रूप से जौरासी निवासी व इंडियन ऑयल नोएडा में उप प्रबंधकपद पर कार्यरत उमेश चंद्र बिष्ट बीते 12 वर्षो से कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आयोजन का मूल उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में अध्ययन के प्रति रूचि पैदा करने व उनमें प्रतियोगितात्मक क्षमता बढ़ाना है। बताया कि परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दस बच्चों को 28 दिसंबर को जौरासी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर नकद धनराशि व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें एसडीएम रजा अब्बास मुख्य अतिथि व बीईओ भारत जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे।

chat bot
आपका साथी