अल्मोड़ा जिले में 202 कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। 202 नए संक्रमित मिले है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 620 पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:07 PM (IST)
अल्मोड़ा जिले में 202 कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा जिले में 202 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। 202 नए संक्रमित मिले है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 620 पहुंच गई है।

मंगलवार को एक बार फिर 202 नए कोरोना के संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक 100 संक्रमित हवालबाग ब्लाक में मिले हैं। सल्ट में 38, धौलादेवी में 20, भिकियासैण 7, द्वाराहाट 14, ताड़ीखेत चार, ताकुला सात, रानीखेत नौ व देघाट में तीन कोरोना संक्रमित मिले। अब तक जिले में कुल 620 एक्टिव केस है। अधिकतर संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक जिले में कुल 12955 संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 12095 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। फ्रंट लाइनर्स को कोविड की तीसरी डोज दी जा रही है। जिन लोगों ने कोविड टीके की दूसरी डोज नहीं लगाई है, उनका घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। उन्होंने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें तो हम कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। अभी लोग सावधानी नहीं बरत रहे है जो संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं। अब तक 22 बच्चे भी कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा: तीसरी लहर में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की दर बढ़ गई है। अब तक जिले में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनको होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य महकमा उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। फिलहाल नए वैरिएंट से संक्रमित कोई भी मामले नही आए है। स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है।

डा. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा

chat bot
आपका साथी