17 दिन बाद दर्ज हुई खाद्य विभाग कर्मचारी की गुमशुदगी

अल्मोड़ा: बीती तीन जुलाई से गायब खाद्य विभाग के कर्मचारी भुवन ¨सह निवासी गांव भुकाह नेपाल की गुमशुदगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 07:16 PM (IST)
17 दिन बाद दर्ज हुई खाद्य विभाग कर्मचारी की गुमशुदगी
17 दिन बाद दर्ज हुई खाद्य विभाग कर्मचारी की गुमशुदगी

अल्मोड़ा: बीती तीन जुलाई से गायब खाद्य विभाग के कर्मचारी भुवन ¨सह निवासी गांव भुकाह नेपाल की गुमशुदगी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली में दर्ज हो सकी। मामले में उसकी पत्नी धना देवी की तरफ से धारानौला पुलिस चौकी जाकर प्रार्थनापत्र दिया गया। लेकिन उसकी रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी। उसका कहना था कि वह करीब 11 साल से शहर में रह रही है। तीन जुलाई को भुवन कार्यालय जाने को कहकर सुबह लगभग नौ बजे निकले थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। गुरुवार को व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बेहोशी हालत में बाजार में मिली। जिसके बाद व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, ¨हदू सेवा समिति के सुशील साह, पवन साह उसे लेकर एसएसपी के पास गए। जहां पर एसएसपी पी रेणुका देवी ने गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए गए। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर खाद्य विभाग कर्मचारी की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी