औषधि व्यवसायी महासंघ का धरना जारी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : गोविंद सिंह मेहरा नागरिक चिकित्सालय परिसर स्थित दवा की दुकान को हटाने की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 07:44 PM (IST)
औषधि व्यवसायी महासंघ का धरना जारी
औषधि व्यवसायी महासंघ का धरना जारी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : गोविंद सिंह मेहरा नागरिक चिकित्सालय परिसर स्थित दवा की दुकान को हटाने की मांग को लेकर औषधि व्यवसायी महासंघ का आंदोलन जारी है। सदस्यों ने दुकान को अवैध करार देते हुए एसडीएम परिसर में धरना देकर नारेबाजी की। शीघ्र दुकान नहीं हटाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी।

राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्थित दवा की दुकान को हटाने की मांग पर औषधि विक्रेताओं का प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने शासन प्रशासन पर हीलाहवाली का अरोप लगाते हुए दुकान स्वामी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कहा कि अनुबंध समाप्त होने के बाद भी दवा की दुकान खोली जा रही है। इससे अन्य व्यवसायियों को खासा नुकसान हो रहा है। उन्होंने चिकित्सालय परिसर से दवा की दुकान हटाकर जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग की। चेतावनी दी शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में महासंघ अध्यक्ष आरपी पाडे, हेमंत बंसल, वीके सती, राजीव डंगरिया, हरीश नैनवाल, जगदीश जोशी, भाष्कर कपिल, संदीप चौरसिया व रमेश बंसल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी