पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

भिकियासैंण: गर्मी के सीजन में पेयजल संकट से निपटने के लिए एसडीएम गौरव चटवाल ने चौखुटिया, द्वाराहाट व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 06:33 PM (IST)
पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश
पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

भिकियासैंण: गर्मी के सीजन में पेयजल संकट से निपटने के लिए एसडीएम गौरव चटवाल ने चौखुटिया, द्वाराहाट व भिकियासैंण के सभी जल निगम व जल संस्थान अधिकारियों की यहां तहसील कार्यालय में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत है, उन्हें अभी से चिन्हित कर लें एवं ऐसे क्षेत्रों में टैंकर लगाकर पानी मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत व वितरण टैंको की सफाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर केएस खाती, एनके भट्ट, रवींद्र कुमार, अवधेश कुमार, बृजमोहन, ललित कुमार, हरी दत्त व मनोज पांडे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

चौखुटिया: गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए जल संस्थान ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लाइनों की मरम्मत व टैंक सफाई अभियान प्रारंभ हो गया है। सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने टूल्लू पंप न लगाने व पीने के पानी से सिंचाई न करने की हिदायत दी है। कहा है कि यदि चेकिंग में यदि कोई व्यक्ति पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। सभी पंप आपरेटर व लाइनमैनों को अपने क्षेत्र में बने रहने को भी कहा है।

chat bot
आपका साथी