राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना लक्ष्य

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नव संवत्सर 2074 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 04:19 PM (IST)
राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना लक्ष्य
राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना लक्ष्य

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नव संवत्सर 2074 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में पथ संचलन किया। आरएसएस ने इस मौके पर बौद्धिक सत्र भी लगाया। जिसमें राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए सभी स्वयंसेवकों से प्रयास किए जाने का आह्वान किया गया।

बुधवार को अपराह्न में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बौद्धिक सत्र व पथ संचलन का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना आरएसएस का उद्देश्य है। इसके लिए सभी स्वयंसेवकों को पूरे मनोयोग से जुटना होगा। इसके बाद एडम्स बालिका इंटर कालेज परिसर से बैंड वादन की धुन के बीच पथ संचलन आरंभ हुआ। जो एलसाह रोड, मिलन चौक, लाला बाजार, पल्टन बाजार, पुलिस लाइन माल रोड रोड होते हुए पुन: एडम्स कालेज पहुंची। जहां कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राजेश, नगर संघ चालक किशन गुरूरानी, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख शिव नारायण, विभाग प्रचारक नारायण, विभाग संघ चालक भीम सिंह स्यूनरी,प्रमोद बिष्ट, अन्नू साह, ललित लटवाल, धर्मेद्र बिष्ट, अजय वर्मा, भैरव सिंह कार्की, मोहन सिंह रावल, राजीव गुरूरानी, कैलाश गुरूरानी, दर्शन रावत, बद्री विशाल अग्रवाल, गिरीश खोलिया समेत सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी