तीसरे रोज भी जाम रहे केमू बस के पहिए

संवाद सहयोगी,अल्मोड़ा : डग्गामारी के विरोध में कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड ने सोमवार को भी बसों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 06:26 PM (IST)
तीसरे रोज भी जाम रहे केमू बस के पहिए
तीसरे रोज भी जाम रहे केमू बस के पहिए

संवाद सहयोगी,अल्मोड़ा : डग्गामारी के विरोध में कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड ने सोमवार को भी बसों का संचालन ठप रखा। इससे यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा। लोग महंगा किराया अदा कर टैक्सियों से सफर करने को विवश हुए। इसके चलते केमू स्टेशन दिन भर सुनसान रहा।

केमू के मंडलीय आह्वान पर तीसरे रोज भी केमू बसों का संचालन नहीं हुआ। इससे उन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में खासी परेशानी हुई जहां परिवहन निगम की रोडवेज बसें नहीं जाती हैं। वह लोग काफी इंतजार के बाद जैसे तैसे टैक्सियों में महंगा किराया देकर गंतव्य तक पहुंचे। अल्मोड़ा से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रतिदिन अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, अल्मोड़ा-बागेश्वर, अल्मोड़ा-रानीखेत, अल्मोड़ा- जैंती, अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्गो पर 50 केमू बसों का संचालन होता है। हड़ताल के चलते एक भी बस का संचालन नहीं हुआ। यात्री घंटों केमू स्टेशन पर परेशान रहे। बाद में वह टैक्सियों वगैरह से अपने गंतव्य को रवाना हुए। पहाड़ में डाक सेवा भी केमू के सहारे है, इसलिए पिछले तीन दिनों से डाक सेवा भी प्रभावित चल रही है। केमू के स्टेशन प्रभारी बीबी चंदोला ने बताया कि अल्मोड़ा से संचालित होने वाली सभी बसों का संचालन ठप रहा।

chat bot
आपका साथी