सत्यापन के बाद ही किराए पर दे मकान

संवाद सहयोगी, मानिला : तहसील भिकियासैंण क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले दिनों हुई चोरी और अन्

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 05:56 PM (IST)
सत्यापन के बाद ही किराए पर दे मकान

संवाद सहयोगी, मानिला : तहसील भिकियासैंण क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले दिनों हुई चोरी और अन्य छुटपुट घटनाओं से सबक लेते तहसील प्रशासन ने बाहरी लोगों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया।

पटवारी क्षेत्र मानिला के राजस्व उपनिरीक्षक ईशा नवाब एवं नैलवालपाली के विपिन चन्द्र मठपाल ने मानिला के मुख्य बाजार रतखाल एवं सदरा में रह रहे बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को शीघ्र सत्यापन करने का आदेश दिया। मकान मालिकों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह में अपने मकान में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन कर राजस्व विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मकान मालिक ने अपने किराएदार का पुलिस सत्यापन तय तिथि तक नही किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ अर्थदंड का भी प्रावधान किया जा सकता है। ईशा नबाव ने मकान मालिकों से अपील करते कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अपने किराएदारों से पुलिस सत्यापन लेने के बाद ही अपने मकान को किराए पर दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा। इस कार्य में तहसील प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान सदरा और मानिला के रतखाल बाजार में रह रहे कई बाहरी व्यक्तियों एवं उनके मकान मालिकों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई।

chat bot
आपका साथी