प्राथमिक स्कूल छाना जमराड़ी की सभी व्यवस्थाएं अनुकरणीय

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षक पूरे मनोयोग से जुट जाएं। यह निर्द

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 11:02 PM (IST)
प्राथमिक स्कूल छाना जमराड़ी की सभी व्यवस्थाएं अनुकरणीय

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षक पूरे मनोयोग से जुट जाएं। यह निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी वीएन सिंह ने ब्लॉक भैसियाछाना के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय छाना जमराड़ी को आदर्श परिवेश का विद्यालय बताया। सीईओ ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को जिले के अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय बताया।

उन्होंने विकास खंड के श्रीश्री मां आनंदमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना, प्राथमिक विद्यालय धौलछीना व राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाना जमराड़ी में शिक्षण व्यवस्था समेत अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीआइसी धौलछीना में प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों का भरपूर उपयोग किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि प्रधानाचार्य कक्षा-कक्षों में जाकर टीचिंग का सतत अनुश्रवण करें। राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाना जमराडी एवं धौलछीना के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। सीईओ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय छानाजमराड़ी के आदर्श परिवेश के लिए हेड मास्टर महिपाल सिंह जड़ौत की तारीफ करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं को जिले के सभी विद्यालयों के लिए अनुकरणीय बताया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीईओ डीसी सती भी इस विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त कर चुके हैं। इस दौरान सीईओ के साथ खंड शिक्षा अधिकारी सीएसएस बनकोटी व ब्लॉक कोआर्डिनेटर हरीश ढैला भी थे।

chat bot
आपका साथी