आयोग अध्यक्ष ने लिया खबर का संज्ञान

अल्मोड़ा: उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विजेंद्र जैन ने शुक्रवार को यहां जागरण की

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 11:09 PM (IST)
आयोग अध्यक्ष ने लिया खबर का संज्ञान

अल्मोड़ा: उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विजेंद्र जैन ने शुक्रवार को यहां जागरण की खबर का संज्ञान ले लिया। यातायात नियमों के पालन में कोताही को गंभीर बताया। उन्होंने मामले से जुड़ी व्यवस्था पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एसपी को 10 जुलाई की तिथि दी है।

जागरण ने यातायात नियमों के उल्लंघन व वाहनों में ओवरलोडिंग से यात्रियों को खतरा उल्लेख करते हुए जनहित में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। अल्मोड़ा दौरे के दौरान शुक्रवार को विकास भवन में मानवाधिकार संवेदीकरण कार्यशाला के दौरान जागरण की इस खबर पर संज्ञान लिया। इसी बीच ऐसी ही शिकायत लेकर व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमल कपूर ने उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि यातायात में नियमों की अनदेखी की जा रही है और वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियां ढोई जा रही हैं। जो वाहन दुर्घटनाओं का एक कारण हैं और इससे कई बेकसूर लोग या तो जान गंवा देते हैं या घायल होकर इलाज में हजारों-लाखों व्यय करने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन व पुलिस की इस अनदेखी को मानवाधिकार हनन का मामला बताते हुए उचित कार्रवाई का अनुरोध किया। इसी बीच आयोग के अध्यक्ष विजेंद्र जैन ने दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का जिक्र करते हुए कहा कि जनहित की खबरों पर जल्द संज्ञान लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जागरण की खबर व उक्त शिकायत के मद्देनजर मामले पर सुनवाई की बात कही और एसपी को निर्देश दिए कि मामले पर पूरी रिपोर्ट 10 जुलाई तक प्रस्तुत करें। बाद में कार्यशाला में भी पहाड़ में वाहन दुर्घटनाएं रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम का सख्ती से पालन करने की नसीहत दी।

chat bot
आपका साथी