सेहत से खिलवाड़ कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, चौखुटिया: सीएचसी को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड से मुक्त कराने व बेहतर स्वस्थ्य

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 11:23 PM (IST)
सेहत से खिलवाड़ कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, चौखुटिया: सीएचसी को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड से मुक्त कराने व बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनशन कर विरोध जताया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एलान किया कि मांगें पूरी हुए बगैर वे पीछे नहीं हटेंगे।

क्रांतिवीर चौराहे पर अनशन पर बैठे लोगों ने शासन-प्रशासन पर क्षेत्रवासियों पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर आम जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग मौन साधे हैं। ऐसे में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सभी ने एक स्वर से आंदोलन को जारी रखने का एलान किया। सभा को गजेंद्र नेगी व गोबिंद सिंह नेगी ने संबोधित किया। संचालन आनंद नाथ ने किया।

14वें रोज क्रमिक अनशन में गोपाल सिंह बिष्ट, लोकमान सिंह मेहता, श्याम सिंह मेहरा व प्रेम पालीवाल नारेबाजी के बीच बैठे। उन्हें माल्यार्पण कर बिठाया गया। जबकि अमर सिंह बिष्ट, प्रधान धीरज तिवारी, शिव कुमार, कुंदन राम, हिम्मत सिंह मेहरा, प्रधान संजय कुमार व कैलाश गिरी समर्थन में धरने में शामिल हुए। इस दौरान हरीश मनराल, दिनेश भट्ट, लक्ष्मण अधिकारी, गोबिंद राम, गोपाल बिष्ट, हेमा देवी, चंद्रशेखर आदि ने समर्थन व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी