निरीक्षण में गैरहाजिर मिलीं दो शिक्षिकाएं

By Edited By: Publish:Mon, 02 Dec 2013 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2013 09:56 PM (IST)
निरीक्षण में गैरहाजिर मिलीं दो शिक्षिकाएं

चौखुटिया : सोमवार को बीइओ एसपी दोहरे ने विकासखंड के अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिली। जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि कहीं-कहीं माध्यान्ह भोजन व्यवस्था में खामियां पकड़ी गई। बीइओ ने पठन-पाठन दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस एक दिनी सघन निरीक्षण में उन्होंने राप्रावि, जूहा थापला, राप्रावि चौना, राइंका व राबाइंका मासी, राप्रावि, राइंका पटलगांव व राप्रावि भटकोट में पहुंचकर पठन-पाठन समेत अन्य सभी संचालित गतिविधियां देखी। राप्रावि थापला व राप्रावि मासी में सहायक अध्यापिका मीना शर्मा व रजनी सती अनुपस्थित पाई गई। मीनासम्मेलन में भाग लेने एवं रजनी गत 12 नवंबर से मेडिकल पर होना बताया गया।

दोहरे ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं के वेतन रोकने के आदेश दे दिए गए हैं। राप्रावि चौना में एमडीएम में कई खामियां देखने को मिली तथा शौचालय का निर्माण अधूरा पड़ा है। इस संबंध में प्रधान अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पटलगांव व थापला में पठन-पाठन का स्तर सही पाया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी