Home Ministry के हस्तक्षेप से खाड़ी से घर लौटा युवक, युवक को सामने पाकर छलछला उठीं आंखेंं

खाड़ी देश में फंसा मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी युवक गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अपने घर सकुशल वापस लौट आया। मंगलवार की शाम जब वह घर पहुंचा तो परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सभी की आंखें खुशी से छलछला उठीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 01:34 PM (IST)
Home Ministry के हस्तक्षेप से खाड़ी से घर लौटा युवक, युवक को सामने पाकर छलछला उठीं आंखेंं
भदीड़ गांव निवासी युवक गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अपने घर सकुशल वापस लौट आया।

मऊ, जेएनएन। खाड़ी देश में फंसा मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी युवक गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अपने घर सकुशल वापस लौट आया। मंगलवार की शाम जब वह घर पहुंचा तो परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सभी की आंखें खुशी से छलछला उठीं। 

गांव निवासी 24 वर्षीय अनिल मौर्या पुत्र श्याम लाल वर्ष 2018 फरवरी माह में सऊदी अरब गया था। इसे आजमगढ़ निवासी व मधुबन के नेवादा गांव निवासी एजेंट ने ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर 85 हजार रुपया ऐंठ लिया था। इसके बाद मुंबई के अली सैयद आफिस से विदेश भेजवाया था। इन लोगों ने युवक को बताया था कि विदेशी मुद्रा 1300 रियाल प्रत्येक महीने सैलरी मिलेगी। जब यह युवक विदेश पहुंचे तो इसका पासपोर्ट लेकर जंगल में ऊंट चराने के काम में लगा दिया गया। जब इस काम का विरोध करते हुए कहा कि मुझे तो गाड़ी चलाने के लिए भेजा गया है तो वहां के कफिल (मालिक) द्वारा इसे तरह-तरह की यातनाएं देना शुरू कर दी गई। इस युवक ने यहां की स्थिति के बारे में अपने बड़े भाई संजय कुमार मौर्या को विस्तृत से अवगत कराया। इसे लेकर स्वजनों में काफी ङ्क्षचता हो गई। पीडि़त के भाई ने एजेंट से कई बार फोन पर संपर्क किया और उसे पुन: घर वापस बुलाने के लिए गुहार लगाई परंतु उसने एक न सुनी।

आरोप है कि एजेंटों ने पीडि़त के भाई से कहा कि हम लोगों को ज्यादा परेशान करोंगे तो विदेश में ही तुम्हारे भाई की जान चली जाएगी। डरे सहमे युवक के बड़े भाई ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री, डीएम, कमिश्नर से की। इसी बीच विदेश में पीडि़त का मोबाइल भी छीन लिया गया। इससे स्वजनों से इसका संपर्क काफी दिनों तक टूट गया। इसके कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस घटना की जानकारी गांव के ही अनिल ङ्क्षसह सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ को दी।

इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपने मित्र भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारी गृह मंऋालय सौरभ ङ्क्षसह को दी। उनके हस्तक्षेप के बाद सऊदी अरब की हुकूमत ने युवक को उसके घर भेज दिया। सौरभ ङ्क्षसह मऊ जनपद के ही स्थाई निवासी हैं। वह युवक को लेकर जब गांव पहुंचे तो परिजनों की आंखे खुशी से छलछला उठीं। इसके बाद समाजसेवी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों नेे गृह मंत्रालय के अधिकारी सौरभ सिंह का फूल माला से स्वागत किया। 

chat bot
आपका साथी