मलेशिया में स्‍वर्ण पदक जीतकर लौटीं एथलीट नीलू मिश्रा का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्‍वागत

मलेशिया में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा बुधवार दोपहर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:51 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:54 PM (IST)
मलेशिया में स्‍वर्ण पदक जीतकर लौटीं एथलीट नीलू मिश्रा का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्‍वागत
मलेशिया में स्‍वर्ण पदक जीतकर लौटीं एथलीट नीलू मिश्रा का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्‍वागत

वाराणसी, जेएनएन। मलेशिया में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा बुधवार की दोपहर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। उनका स्‍वागत करने के लिए परिजनों के अलावा वाराणसी के खिलाड़ी और एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे। परिसर में पहुंचे लोगों ने नीलू को फूल और मालाओं से लाद दिया, वहीं लोगों ने नीलू को भारत वापसी पर मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। इस दौरान नीलू मिश्रा ने भी अपने शुभचिंतकों और देश वासियों के समर्थन पर आभार जताया। 

वाराणसी वापस लौटने पर दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए नीलू मिश्रा ने कहा कि मेरे मन में पहले दिन से ही था कि देश के लिए इस बार भी पदक जीतना ही है। वाराणसी से आयोजन स्‍थल तक पहुंचने में लगभग 26 घण्टे तक की यात्रा करनी पड़ी थी। पहुंचने पर वहां काफी बारिश भी हो रही थी इस वजह से प्रैक्टिस का मौका भी कम ही मिल सका। हालांकि प्रतियोगिता के दौरान मेरा प्रदर्शन काफी शानदार रहा। यही शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा और तिरंगे का मान विश्‍व स्‍तर पर बढा़ने के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करूंगी। 

chat bot
आपका साथी