मौसम का रुख अब भी तल्‍खी की ओर, बारिश के बाद फसलों में कीटों का बढ़ेगा प्रकोप

बीते चार दिनों के दौरान सूर्य के दर्शन भी अब दुर्लभ हो गए हैं हालांकि मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आगामी 24 घंटों में आसमान साफ होगा अौर बारिश भी थमेगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 11:27 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 11:27 AM (IST)
मौसम का रुख अब भी तल्‍खी की ओर, बारिश के बाद फसलों में कीटों का बढ़ेगा प्रकोप
मौसम का रुख अब भी तल्‍खी की ओर, बारिश के बाद फसलों में कीटों का बढ़ेगा प्रकोप
वाराणसी, जेएनएन। बीते चार दिनाें से पूर्वांचल में रह रहकर बादल पानी गिरा रहे हैं। एक बार फ‍िर से पारा गिरने लगा है। सूर्य के दर्शन भी अब दुर्लभ हो गए हैं हालांकि मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आगामी 24 घंटों में आसमान साफ होगा अौर बारिश थमेगी। साथ ही मौसम का रुख भी बदलेगा और न्‍यूनतम तापमान में गिरावट अाएगी।

वहीं मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण दलहनी, तिलहनी फसलों व आम की मंजरियों में कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा। इससे जहां फसलों की बढ़वार रुक जाएगी वहीं उत्पादन भी प्रभावित होगा। मौसम में बदलाव से किसानों व बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें है। कृषि विशेषज्ञों ने इस बाबत किसानों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

chat bot
आपका साथी