गाजीपुर में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यकम में शामिल होंगे वॉल हैंगिंग कारीगर

गाजीपुर जिले के सौ जूट वॉल हैंगिंग कारीगर 29 दिसंबर को वाराणसी स्थित हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री के ओडीओपी (वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:06 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:06 AM (IST)
गाजीपुर में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यकम में शामिल होंगे वॉल हैंगिंग कारीगर
गाजीपुर में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यकम में शामिल होंगे वॉल हैंगिंग कारीगर

गाजीपुर, जेएनएन। प्रदेश सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी (वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट) को विस्तृत रूप से प्रमोट करना चाहती है। इस क्रम में प्रधानमंत्री आगामी 29 दिसंबर को वाराणसी के पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में ओडीओपी सम्मेलन करेंगे। इसमें जिले के सौ जूट वॉल हैंगिंग कारीगर व अन्य योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। उन्हें तकनीकी जानकारी देने के साथ बेहतर कार्य करने वाले कारीगरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कार स्वरूप चेक भी प्रदान करेंगे।

प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में सबसे अधिक लोकप्रिय व उत्पादित किए जाने वाले प्रोडक्ट को ओडीओपी योजना के तहत प्रमोट करने लिए चयनित किया है। इसमें गाजीपुर के जूट वाल हैंगिग को शामिल किया गया है। सरकार इसे और बढ़ावा देने के लिए तमाम सहूलियत उपलब्ध करा रही है। आसान बैंक ऋण, सरकारी अनुदान, उत्पाद बिक्री के लिए अनुकूल माहौल व निशुल्क प्रशिक्षण आदि दिया जा रहा है। कुछ ऐसा ही ओडीओपी में शामिल अन्य जिलों के चयनित उत्पादों को लेकर भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ओडीओपी के तहत चयनित उत्पादों से जुड़े कारीगरों के साथ विशेष रूप से बैठक करेंगे। इस कार्यक्रम में कई सेशन चलेंगे। पहले सेशन में कारीगरों को तकनीकी जानकारी दी जाएगी। दूसरे सेशन में होने वाले विदेशी बायर सेलर्स बायर्स मीट में कारीगरों को अपना उत्पाद सीधे कैसे बाहर भेज कर अधिक लाभ कमा सकते हैं के बारे में बताया जाएगा। तीसरे सेशन में बेहतर काम करने वाले कारीगरों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चेक देकर सम्मानित करेंगे।

सरकारी खर्च पर जाएंगे कारीगर : प्रधानमंत्री के इस मीट में शामिल होने वाले कारीगरों का पूरा खर्च सरकारी उठाएगी। उन्हें गाजीपुर से वाराणसी ले जाने और ले आने, नाश्ता-भोजन की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी। जिले से जाने वाले सौ लोगों में से आधे से अधिक जूट वाल हैंगिंग कारीगर होंगे। शेष अन्य स्वरोजगार करने वाले लाभार्थी होंगे। प्रधानमंत्री के ओडीओपी मीट में जिले के सौ से अधिक जूट वाल हैंगिंग कारीगर व अन्य स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े युवा शामिल होंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। इस मीट में उन्हें काफी कुछ सीखने व समझने को मिलेगा। - आरएस यादव, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र।

chat bot
आपका साथी