महिला सशक्‍तीकरण - विजयलक्ष्‍मी ने रस्‍सी से ट्रक खींचा तो लोग रह गए अचंभित

आजमगढ़ में विजय लक्ष्‍मी ने साढ़े नौ टन का ट्रक अपने सीने में रस्‍सी बांधकर लगभग 50 मीटर तक खींचा। जिसे देख सभी ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 03:47 PM (IST)
महिला सशक्‍तीकरण -  विजयलक्ष्‍मी ने रस्‍सी से ट्रक खींचा तो लोग रह गए अचंभित
महिला सशक्‍तीकरण - विजयलक्ष्‍मी ने रस्‍सी से ट्रक खींचा तो लोग रह गए अचंभित

आजमगढ़, जेएनएन। मिशन फार मोदी अगेन इन-2019 को लेकर तमिलनाडु के एक समाजिक संगठन की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी रविवार को आजमगढ़ पहुंची। उनका मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। विजय लक्ष्मी ने कुल 15,525 किमी की यात्रा बुलट द्वारा संपन्न करने की ठानी हैं। भाजपा आईटी विभाग के जिला प्रमुख कुशल सिंह गौतम के नेतृत्व में युवाओं ने विजय लक्ष्मी का स्वागत किया। स्वागत के बाद सिविल लाइन्स स्थित डाक बंगले से युवाओं ने विजय लक्ष्मी को शहर भ्रमण करवाया।यहां विजय लक्ष्‍मी ने साढ़े नौ टन का ट्रक अपने सीने में रस्‍सी बांधकर लगभग 50 मीटर तक खींचा। जिसे देख सभी ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।

कार्यक्रम के संयोजक राकेश सिंह ने बताया की विजयलक्ष्मी कई प्रदेशों से होते हुए बनारस से यहां आई हैं। इनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। यहां अपनी कला का प्रदर्शन करने के बाद वह अांबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगी। विजय लक्ष्मी ने साढ़े नौ टन का ट्रक अपने सीने मे रस्सी बांधकर लगभग 50 मीटर तक खींचकर अपनी प्रतिभा और साहस का लोहा मनवाया। इस कारनामे के बारे में जब उनसे पूछा गया तो विजय लक्ष्मी ने बताया कि ऐसा कार्य वह महिला सशक्तीकरण के लिए करती हैं। उन्होंने कहा की एक महिला अगर अपने आप को मजबूत बना ले तो वह कितना भी बड़ा व मुश्किल काम हो आसानी से कर सकती है। 

chat bot
आपका साथी