जौनपुर में कैफियात एक्सप्रेस में नाकाम उचक्कों ने रेल यात्री को चलती ट्रेन से ढकेला, जिला अस्‍पताल रेफर

कैफियात ट्रेन से यात्रा कर रहे रेल यात्री से मोबाइल छीनने में नाकाम उचक्कों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे ढकेल दिया। सूचना पर जीआरपी ने यात्री को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:54 PM (IST)
जौनपुर में कैफियात एक्सप्रेस में नाकाम उचक्कों ने रेल यात्री को चलती ट्रेन से ढकेला, जिला अस्‍पताल रेफर
रेल यात्री से मोबाइल छीनने में नाकाम उचक्कों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे ढकेल दिया।

जौनपुर, जेएनएन। कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे रेल यात्री से मोबाइल छीनने में नाकाम उचक्कों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया। सूचना पर जीआरपी ने यात्री को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

शनिवार की शाम छह बजे आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर एस 3 में गुलाब चंद्र (47) निवासी अंबारी सठियांव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ यात्रा कर रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आया। वह गेट पर खड़ा होकर बात कर रहा था। पीड़ित के मुताबिक गेट पर ही एक उचक्का उसकी मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा जिसका विरोध करने पर हाथापाई हुई। इसी दौरान उचक्के ने उसे ट्रेन से ढकेल दिया। हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी