Uday Pratap Autonomous College: स्नातक में दाखिले के लिए कट आफ सूची जारी, website पर भी अपलोड

उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज ने स्नातक में दाखिले के लिए कट आफ सूची जारी कर दी है। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षाएं 13 से 23 सितंबर तक हुई थी। काउंसिलिंग की तिथि 18 अक्टूबर के बाद घोषित की जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 06:21 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 09:51 AM (IST)
Uday Pratap Autonomous College: स्नातक में दाखिले के लिए कट आफ सूची जारी, website पर भी अपलोड
उदय प्रताप कालेज ने स्नातक में दाखिले के लिए कट आफ सूची जारी कर दी है।

वाराणसी, जेएनएन। उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज ने स्नातक के प्रथम खंड में दाखिले के लिए कट आफ सूची जारी कर दी है। प्राचार्य डा. अवधेश सिंह ने बताया कि दाखिले के लिए मुख्य व प्रतीक्षा सूची कालेज की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कट आफ सूची दो दिनों के भीतर जारी करने का लक्ष्य है। काउंसिलिंग की तिथि 18 अक्टूबर के बाद घोषित की जाएगी। यूपी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षाएं 13 से 23 सितंबर तक हुई थी।

बीए :

सामान्य वर्ग : 99-66

ओबीसी : 64-54

एससी : 64-29

एससटी : 55-4

बीका

सामान्य वर्ग : 132-102

ओबीसी : 101-88

एससी : 85-31

एससटी :  67-52

बीएससी (मैथ) :

सामान्य वर्ग : 113-74

ओबीसी : 73-64

एससी : 69-32

एससटी : 58-4

बीएससी (बायो) :

सामान्य वर्ग : 126-71

ओबीसी : 70-57

एससी : 65-34

एससटी : 55-43

बीएससी (कृषि)

सामान्य वर्ग :  112-91

ओबीसी : 90-86

एससी : 87-59

एससटी : 81-58

बीएचयू : स्नातकोत्तर के कला, विज्ञान व अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग जारी

बीएचयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग आनलाइन व आफलाइन सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन कला संकाय, विधि, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और मैनेजमेंट के कुछ पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग हुई। आनलाइन एडमिशन असिस्टेंट समिति के संयोजन प्रो. एस के उपाध्याय ने बताया कि पहले दिन कला में हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, चाइनीज, जर्मन बंगाला, लिंग्विस्टिक, हिस्ट्री आफ आर्ट व लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस के अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रकिया चली। सामाजिक विज्ञान संकाय में राजनीति विज्ञान, एम लिब. एंड इन्फार्मेशन साइंस और कानफ्लिक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट, विधि में एलएलएम, फैकल्टी आफ मैनेजमेंट में एमबीए इन एग्री बिजनेस और विज्ञान संकाय में कंप्टिशनल साइंस, बायोकेमिस्ट्री, जियोफिजिक्स, गणित व सांख्यिकी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। प्रो. उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान प्रवेश प्रक्रिया में कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों व शारीरिक दूरी का पूर्णत: पालन कराया गया। अब मंगलवार यानि कि आज भौतिक विज्ञान और जंतु विज्ञान समेत अन्य कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। आनलाइन काउंसिलिंग में भाग ले रहे अभ्यर्थियों ने अपने सभी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए। स्नातकोत्तर की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद 16 अक्टूबर से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

chat bot
आपका साथी