चोलापुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप, रविवार को महिला व छात्र की मौत से मचा हड़कंप

अंचलों में मौसमी बीमारियों के बीच डेंगू की आहट ने चिंता बढ़ा दी है, रविवार को एक ही क्षेत्र के दो लोगों ने डेंगू से दम तोड़ दिया, इससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:46 PM (IST)
चोलापुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप, रविवार को महिला व छात्र की मौत से मचा हड़कंप
चोलापुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप, रविवार को महिला व छात्र की मौत से मचा हड़कंप

वाराणसी (जेएनएन) । जिले के अंचलों में मौसमी बीमारियों के बीच डेंगू की आहट ने चिंता बढ़ा दी है। रविवार को एक ही क्षेत्र के दो लोगों ने डेंगू से दम तोड़ दिया। चोलापुर के बेला गांव निवासी नवनीत चौबे (24) नामक छात्र की डेंगू की चपेट में आने से रविवार को मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर उसी गांव की ही सुशीला देवी पत्नी लालबहादुर (55) नामक महिला ने भी डेंगू से इलाज के दौरान दीन दयाल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार नवनीत एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। वहीं परिजन उसे इलाज हेतु चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराये, जहां आराम न मिलने पर डाक्टरों नें वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जांच के दौरान डेंगू के लक्षण पाये जाने व हालत में सुधार न होने की स्थिति में डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। नवनीत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर तथा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। घटना से जहां दोनो परिजनो में मातम छाया है वहीं गांव में डेंगू प्रकोप फैलने से ग्रामीण भयभीत हैं।

chat bot
आपका साथी