Lockdown के दौरान मीरजापुर जिले में 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर जिले में 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 11:32 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 11:32 AM (IST)
Lockdown के दौरान मीरजापुर जिले में 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार
Lockdown के दौरान मीरजापुर जिले में 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर, जेएनएन। पड़री थाना क्षेत्र के अघवार चौराहे से पड़री पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जिसके तहत 400 ग्राम हेरोइन इसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पड़री पुलिस ने बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मंजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अघवार चौराहे पर अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। जिस दौरान बिहार से मीरजापुर की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को रोक कर चेकिंग और तलाशी ली गई। जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हासिल हुई। जिस दौरान हीरोइन की बिक्री करने वाले शातिर दो अपराधियों को 400 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है, के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बताया गया कि दोनों आरोपी बिहार के भभुआ कैमूर जनपद अंतर्गत रामगढ़ थाना के निवासी पवन कुमार पुत्र संजय ठाकुर व मिथिलेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र विश्वनाथ कुशवाहा हैं। जिनको हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त यमहा की मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसको थाना प्रभारी मंजय सिंह, एसएसआई वीर बहादुर सिंह, एसआई विरेंद्र राय, बृजेश सिंह मय हमराहियों द्वारा बरामद करते हुए सीज कर दिया। बरामद हेरोइन व मोटरसाइकिल को दोनों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

chat bot
आपका साथी