धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने Varanasi news

वाराणसी में व्‍यापारी धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी पहुंचे आइजी विजय सिंह मीणा से मिलने।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 07:18 PM (IST)
धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने Varanasi news
धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। व्यापारी धर्मेंद्र गुप्‍ता हत्याकांड मामले में व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई है कि धर्मेंद्र की हत्या के पीछे लूट मकसद था या बदमाश उन्हें जान से मारने ही आए थे। पुलिस के घटना का राजफाश नहीं करने से कारोबारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस को एक दिन पूर्व चेतावनी देने के बाद व्‍यापारी धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी मंगलवार को आइजी विजय सिंह मीणा से मिलने पहुंचे और पुलिस की हीलाहवाली को लेकर अपना रोष जताया।

वहीं पहडिय़ा के कारोबारियों ने एलान किया है कि मंगलवार से उनकी दुकानों के शटर नहीं गिरेंगे। सोमवार को नगर के विभिन्न व्यापार मंडलों की अलग-अलग बैठकों में तय हुआ कि धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारे पकड़े नहीं जाते तो वे बनारस बंद करने को मजबूर होंगे। वाराणसी व्यापार मंडल एडीजी तो महानगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी आइजी से मंगलवार को मुलाकात कर बात करने पहुंचे। चूंकि अधिकांश व्यापार संगठन सुरक्षा की लड़ाई में पहले से साथ देने को वचन दे चुके हैं, ऐसे में ऐतिहासिक बंदी से इन्‍कार नहीं किया जा सकता। इसका असर वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के बाजारों पर पड़ेगा।

जिलाध्यक्ष प्रेम मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को महानगर उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने सोमवार को मीटिंग कर कोई भी कदम उठाने से पूर्व आइजी विजय सिंह मीणा से मिलने और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाने की रणनीति बनाई। श्रीनारायण, खेमका, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, सोमनाथ पंकज, डॉ. अंजनी, मनीष, हृदय, विनय, मनीष, रुद्रप्रताप, सुजीत, कौशल, मृन्तुंजय , पीयूष नरेश, राजन, प्रदीप, ओमप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहाकि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एडीजी से मुलाकात की जाएगी। 

शिवसेना ने सारनाथ थाना प्रमुख से की मुलाकात : धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शिवसेना के पदाधिकारियों ने सारनाथ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना जिला प्रमुख अंकुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंचे। चेताया कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन को मजबूर होंगे। 

पुलिस ने किया खुलासा : धर्मेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने दो बदमाश प्रभु नारायण, नीतीश पांडेय को किया गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद। वारदात में पांच बदमाश शामिल थे। पुलिस का दावा, लूट के इरादे से आए थे बदमाश, विरोध करने पर मारी थी धर्मेंद्र को गोली। तीन बदमाश अभी फरार चल रहे। लूट के रुपये बरामद नहीं हुए हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी