Top Varanasi News Of The Day, 5 october 2019 : दुर्गा पंडाल में विराजे इसरो के वैज्ञानिक, कोलार बोऊ से शुरू हुआ अनुष्‍ठानों का दौर, तीन दिनों तक राहत फ‍िर होगी बादलों की आफत

बनारस शहर की कई खबरों ने शनिवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 04:50 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 5 october 2019 : दुर्गा पंडाल में विराजे इसरो के वैज्ञानिक, कोलार बोऊ से शुरू हुआ अनुष्‍ठानों का दौर, तीन दिनों तक राहत फ‍िर होगी बादलों की आफत
Top Varanasi News Of The Day, 5 october 2019 : दुर्गा पंडाल में विराजे इसरो के वैज्ञानिक, कोलार बोऊ से शुरू हुआ अनुष्‍ठानों का दौर, तीन दिनों तक राहत फ‍िर होगी बादलों की आफत

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने शनिवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें दुर्गा पंडाल में विराजे इसरो के वैज्ञानिक, कोलार बोऊ से शुरू हुआ अनुष्‍ठानों का दौर, तीन दिनों तक राहत फ‍िर होगी बादलों की आफत, गंगा के बाद अब घाघरा का बढ़ा जलस्‍तर, अवनीश अवस्थी ने योजनाओं का लिया जायजा आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

 

चंद्रयान-दो की थीम पर बने दुर्गा पंडाल में विराजे इसरो के वैज्ञानिक, जानिए अनोखे थीम पर बने पंडाल का अनोखापन

धर्म, संस्‍कृति और आध्‍यात्‍म की राजधानी बनारस में नवरात्र आराधना का पर्व दुर्गापूजा की धूम है। इस पर्व पर दुर्गा पंडालों की अनोखी थीम पूरे काशी ही नहीं बल्कि देश दुनिया में वायरल हो रही है। अनोखे पंडाल की तस्‍वीरों ने काशी के इस अनोखे पक्ष को दुनिया के सामने रखा है। सदियों से जारी परंपरा में प्रतिवर्ष अनोखे थीम पर पंडालों का निर्माण होता रहा है। इस बार इसरो द्वारा चंद्रमा पर भेजे गए चंद्रयान-दाे की थीम पर आधारित दो पंडालों का निर्माण किया गया है। पंडाल के भीतर अंतरिक्ष और इसरो की तस्‍वीरें लोगों को देश  के वैज्ञानिकों के सफलता की कहानी कह रही हैं।

काशी में दुर्गापूजा : नवरात्र सप्‍तमी पर काशी में बंगाली परंपरा 'कोलार बोऊ' से शुरू हुआ अनुष्‍ठानों का दौर

काशी को वैसे तो मिनी बंगाल कहा ही जाता है, उसी क्रम में काशी में नवरात्र पर बंगाली परंपराओं का क्रम भी शनिवार से शुरू हो चुका है। नवरात्र की सप्तमी पर बंगीय पूजा पंडालों में रस्म के मुताबिक नव पत्रिका प्रवेश का अनुष्ठान शनिवार को अायोजित किया गया। नौ वनस्पतियों के पत्तों में बंधे केले के तने को देवी रूप में ढाल कर 'कोलार बोऊ' मान कर गंगा स्नान कराया गया।

 

पूर्वांचल में तीन दिनों तक राहत फ‍िर होगी बादलों की आफत, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम

पूर्वांचल में मानसून का साया अभी भी छाया हुआ है और बादलों की आवाजाही पूर्व की भांति बनी हुई है। शनिवार को पूर्वांचल में मानसूनी बादलों की सक्रियता सुबह से रही अौर दिन चढ़ने के साथ मौसम का रुख मिला जुला रहा। अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहने और बादलों की मामूली सक्रियता की आशंका विभाग ने जाहिर की है। जब‍कि इसके बाद आने वाले दिनों में मानसूनी बादलों से दोबारा बारिश की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।

पूर्वांचल में गंगा के बाद अब घाघरा का बढ़ा जलस्‍तर, कटान तेज होने से तटवर्ती इलाकों में मची दहशत

लगातार बारिश और पहाड़ाें से नदियों के रास्‍ते आ रहा पानी अक्‍टूबर माह की शुरुआत के बाद अब भी दुश्‍वारी कम करने के मूड में नहीं है। बीते चौबीस घंटों से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद से तटवर्ती इलाकों में कटान तेज हो गई है जिससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति है। वाराणसी में गंगा अपने पीछे गाद और कीचड़ छोड़ती जा रही हैं जिसकी वजह से घाटों पर फ‍िसलन और दुर्गंध की स्थिति बनी हुई है जबकि गाजीपुर में गंगा चेतावनी बिंदु के करीब व बलिया में गंगा खतरा बिंदु से ऊपर बह रही हैं। बलिया और गाजीपुर जिले में गंगा की दुश्‍वारी जस की तस है।  

 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने वाराणसी में विभिन्‍न योजनाओं का लिया जायजा

पुलिस लाइन स्थित न्यू अतिथि गृह में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने काशी में दुर्गा महोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा की समीक्षा बैठक की। इस दौरान संदिग्धों की जांच के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्तीकरण पर बल दिया। कहा कि सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही हो, कहा कि भीड़ वाले इलाके पर कड़ी नजर बनाए रखें। बीते दिनों वाराणसी में हुई हत्याओं को संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अफसरों पर नाराजगी जाहिर की है। 

chat bot
आपका साथी