Good news : आज़मगढ़ में तीन तब्लीगी जमातियों की तीसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, तीन अभी भी भर्ती

आज़मगढ़ में तीन तब्लीगी जमातियों की तीसरी रिपोर्ट आई निगेटिव तीन अभी भी भर्ती।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 01:03 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 01:03 PM (IST)
Good news : आज़मगढ़ में तीन तब्लीगी जमातियों की तीसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, तीन अभी भी भर्ती
Good news : आज़मगढ़ में तीन तब्लीगी जमातियों की तीसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, तीन अभी भी भर्ती

आज़मगढ़, जेएनएन। देश भर में दिल्ली के मरकज में शामिल होने के बाद धार्मिक प्रचार के लिए जमाती पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन गए हैं। हालांकि जहाँ जमाती समय रहते जांच के लिए पहुंचे या प्रशासन ने उनको मस्जिदों या मदरसों से पकड़कर जांच के लिए भेजा उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट अब मेंटेन होने लगी है। 

शनिवार को आज़मगढ़ जिले में तीन तब्लीगी जमातियों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

प्रशासन के अनुसार इनमें तीनों क्रमशः आंधप्रदेश, तेलंगाना और गाजियाबाद जिले के मूल निवासी हैं।

नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से मुबारकपुर के एक मदरसा से पकड़े गए तीन तब्लीगियों की दूसरी के बाद अब तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। 

डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अब इन तीनों तब्लीगियों को एजूकेशन क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। क्योंकि आंधप्रदेश, तेलंगाना और गाजियाबाद का होने के कारण अभी उन्हें वहां भेजने की अनुमति नहीं है। जबकि उनके सम्पर्क में आए मुबारकपुर के चक सिकठी का एक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है। इस व्यक्ति के बेटा-बेटी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर के आइसोलेशन वार्ड में इन दिनों चल रहा है। इस प्रकार जिले में छह कोरोना वायरस संक्रमित लोग थे जिनमें तीन लोग माना जा रहा है कि पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी