स्मार्ट मीटर की तकनीक गड़बड़ी के कारण वाराणसी में हजारों उपभोक्ताओं का अपने आप ही हो गया डिस्कनेक्शन

तकनीकी कारण से लखनऊ सर्वर से ही स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों के कनेक्शन कट गए थे। वहीं बिजली जाने से वाराणसी में हाहाकार मच गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 09:38 PM (IST)
स्मार्ट मीटर की तकनीक गड़बड़ी के कारण वाराणसी में हजारों उपभोक्ताओं का अपने आप ही हो गया डिस्कनेक्शन
स्मार्ट मीटर की तकनीक गड़बड़ी के कारण वाराणसी में हजारों उपभोक्ताओं का अपने आप ही हो गया डिस्कनेक्शन

वाराणसी, जेएनएन। बुधवार की शाम करीब छह बजे सब कुछ सही चल रहा था। बारिश के चलते पुरुष घरों में बैठे थे, बच्चे पढ़ाई कर रहे थे और महिलाएं खाना बना रही थी। अचानक घरों की  बिजली गुल होने लगी तो लोगों ने सोचा बारिश के चलते कोई गड़बड़ी आई होगी। कुछ देर में बिजली आ जाएगी। लेकिन उन्हें क्या मालूम था समस्या कुछ और है। उनके घरों में लगे स्मार्ट मीटर से बिजली गुल हो रही है। जबकि मीटर तक और घर के बाहर बिजली थी। देखते ही देखते कई मोहल्लों में हजारों लोगों के घरों की बिजली चली गई। फिर पता चला कि तकनीकी कारण से लखनऊ सर्वर से ही स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों के कनेक्शन कट गए थे। वहीं बिजली जाने से हाहाकार मच गया। महकमे के अधिकारी भी इस वाकए से परेशान हो गए। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। साढ़े सात बजे के बाद से दुबारा कनेक्शन जुडऩे लगे। 

अकेले वाराणसी में ही आठ सौ से अधिक लोगों ने डिस्कनेक्शन की सूचना विभाग को फोनकर दी। खोजवां क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना था कि विद्युत विभाग का गजब का खेल है। ड्यू डेट के पहले सारे लोगों की लाइन काट दी गई। 17 तारीख ड्यू डेट है कोई 400 कोई 500 सारे लोगों का लाइट कट गई। बंगाली टोला के सभासद ने भी इसकी सूचना विभाग को दी। अचानक बिजली कटने से हर कोई परेशान था। बताया जा रहा है यह समस्या सिर्फ वाराणसी ही नहीं लखनऊ से सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी थी। पूर्वांचल वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता (वितरण) मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभाग के पास विभिन्न माध्यम से करीब आठ सौ लोगों की शिकायत आई थी। इसके बाद तत्काल एलएंडटी कंपनी को इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। इस पर कंपनी ने लखनऊ बात की ओर फिर से रिकनेक्शन शुरू हो गया।

कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण डिस्कनेक्शन की समस्या आ गई

कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में डिस्कनेक्शन की समस्या आ गई। सूचना मिलते ही इसे सही कराने का निर्देश दे दिया गया। बाद में आनलाइन ही रिकनेक्शन कर दिया गया।

- के बालाजी, प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी

chat bot
आपका साथी